News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

ATM कार्ड के बिना अब सभी बैंक ATM में पैसा डाल और निकाल सकते है जानिये कैसे

अब सभी बैंकों के ATM में बिना कार्ड डालें भी पैसा निकाल और डालने की सुविधा पर आज रिजर्व बैंक ने मुहर लगा दी ,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की पुष्टि की है. अभी तक केवल कुछ ही बैंकों में बिना कार्ड के रुपये निकालने की सुविधा थी. ये सुविधा UPI के माध्यम से पूरी होगी, जिसमें कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.बिना कार्ड के ही ATM से निकाल सकेंगे कैश, जानिए- पैसे निकालने का पूरा  प्रोसेस | Now You Can Withdraw Money From ATM Even Without Debit Card know  How - Hindi Goodreturns

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ठग कार्ड का क्लोन नहीं बना पाएंगे और इस तरह से होने वाले फ्रॉड के मामले खत्म हो जाएंगे. इस बारे में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी बात की और कहा कि इससे ट्रांजेक्शन्स काफी सेफ हो जाएंगी. ये बात भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही.बिना ATM Card के SBI ATM से पैसे कैसे निकाले (2022)

अभी सभी ATM पर कार्डलेस निकलेगा कैश
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “वर्तमान में एटीएम के जरिए कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा केवल कुछ बैंकों तक ही सीमित है. अब यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क पर कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा, “लेनदेन में आसानी के अलावा ये भी फायदा होगा कि ऐसे लेनदेन के लिए फिजिकल कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी और कार्ड स्किमिंग और कार्ड क्लोनिंग आदि धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी.”how sbi account holders can withdraw cash at atms without debit cards - ATM  Card के बिना भी निकाल सकते हैं नकदी, क्या आपने कभी आजमाया है ये तरीका

Advertisement

क्या है ये कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा?
जैसा कि नाम से पता चलता है कि कार्डलेस कैश निकासी सुविधा के लिए बैंक ग्राहक को एटीएम से नकदी निकालते समय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है. यह प्रणाली वर्तमान में विभिन्न बैंकों में उपलब्ध है और इसे कोविड -19 महामारी के मद्देनजर पेश किया गया था, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं या कम से कम आएं.Withdraw cash from ATM without debit card SBI and ICICI banks are providing  services - अब बगैर ATM कार्ड निकालिए पैसा SBI और ICICI ने शुरू कर दी सेवाएं

अभी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कुछ और बैंकों के ग्राहक अपने फोन के जरिए अपने डेबिट कार्ड के बिना भी नकदी निकाल सकते हैं. कार्डधारक को इसके लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करना पड़ता है और एटीएम से नकदी निकालने की रिक्वेस्ट करनी होती है कि उसके पास डेबिट कार्ड नहीं है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मनीष सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर सुनवाई आज

News Times 7

होली के मौके पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम व अन्य कई नेताओं ने दी बधाई

News Times 7

रूपे क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से लिंक करना हुआ बेहद आसान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़