News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

वापस लौटा दिल्ली में कोरोना 77 दिन बाद मिले सबसे अधिक मामले, 14 इलाके हुए सील

दिल्ली में कोरोना वापस रिटर्न्स:हो चूका है 14 इलाके में 111 कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना को रोकने का प्रयास जारी है,शुक्रवार को राजधानी में 77 दिन बाद सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 21 दिन बाद संक्रमण के चलते दो मरीजों की मौत हुई है। गौर करने वाली बात है कि पिछले दो दिन में कोरोना जांच को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है बावजूद इसके संक्रमण दर में 0.04 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा एक ही दिन में दिल्ली के 14 इलाकों को सील कर दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से इन्हें कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर सभी तरह की स्वतंत्रता को खत्म करते हुए लॉकडाउन जैसे नियम लागू कर दिए गए हैं। फिलहाल राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 97 से बढ़कर 111 तक पहुंच चुकी है।

कोरोना के दंश से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा, PM मोदी ने सार्क देशों से की  अपील - Jansatta
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 से बढ़कर 62 दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 56 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। पिछले एक दिन में 49874 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 0.12 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। ठीक एक दिन पहले 49912 सैंपल की जांच की गई थी लेकिन उनमें 0.08 फीसदी ही संक्रमित मिले थे। Coronavirus Live Updates: SC asks Centre to issue directions to approved  labs for conducting COVID 19 tests free of cost | Coronavirus Live Updates:  दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 669 हुई

Advertisement

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इससे पहले एक दिन में 61 मामले 27 अगस्त को दर्ज किए गए थे लेकिन इसके बाद से लगातार इनकी संख्या में कमी देखने को मिली। ठीक इसी तरह कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली में आखिरी मौत 22 अक्तूबर को हुई थी। इसके बाद से अब तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी लेकिन अब दो मरीजों की एक ही दिन में मौत हुई है। वहीं 19 अगस्त को आखिरी बार दिल्ली में एक से अधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। दिल्ली: 24 घंटे में 1649 कोरोना केस और 189 मौतें, 30 मार्च के बाद से एक दिन  में सबसे कम मिले पॉजिटिव - Delhi Corona Updates Covid Cases Deaths Recovery  Rate In Delhi CoronaVirus News ...

फिलहाल दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,40,332 हो चुकी है जिनमें से 1414868 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। इनके अलावा मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 25093 हो चुकी है। इनके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या भी 371 है जिनमें से 156 मरीजों का इलाज उनके घरों में चल रहा है।

विभाग ने यह भी बताया कि पिछले एक दिन में 81035 लोगों ने वैक्सीन ली है जिनमें से 52389 ने दूसरी खुराक ली है। फिलहाल दिल्ली में दोनों खुराक लेकर टीकाकरण खत्म करने वालों की संख्या बढ़कर 77.97 लाख हो चुकी है।Coronavirus India Update In Hindi, New COVID-19 Cases Today 17 April 2020  Lockdown 2.0 Day Three - Coronavirus Covid-19 Updates: दिल्ली में  कोरोनामरीजों का आंकड़ा 2000 के पार, पिछले 24 घंटों में 110 नए मामले आए  सामने | India News In Hindi

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

भारत में Paytm यूपीआई लेनदेन के मामले में लोगों की पहली पसंद

News Times 7

अंडमान एक बार फिर से कोरोना मुक्त घोषित लेकिन देश के अन्य हिस्सों में कोरोना ने दिखाई तेजी

News Times 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘इन्फिनिटी फोरम’ का किया उद्घाटन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़