News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

चिराग को 12 जनपथ स्थित सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

केंद्र की मोदी सरकार के लिए जरदस्ती के हनुमान बने चिराग को अब लगातार झटकें मिल रहे है, चिराग पासवान को 12 जनपथ स्थित सरकारी बंगला  खाली करना पड़ सकता है. केंद्र सरकार ने चिराग को अपने पिता रामविलास पासवान के सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया है. दरअसल, रामविलास पासवान पिछले कई सालों से 12 जनपथ स्थित इस सरकारी बंगले में ही रह रहे थे. पिछले साल उनका निधन हो गया. ऐसे में सरकार ने चिराग को 12 जनपथ स्थित उनके पिता के नाम से आवंटित सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया है.

chirag paswan and his mother gets order vacate bungalow of ramvilas paswan  - India Hindi News - रामविलास पासवान के बंगले से बेदखल होंगे चिराग पासवान, खाली  करने का मिला आदेश
जानकारी के मुताबिक, शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संपदा निदेशालय ने 14 जुलाई को बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. हालांकि, चिराग पासवान ने बंगला खाली करने लिए शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय से कुछ और समय की मांग की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. चिराग पासवान ने निदेशालय से यह सवाल किया था कि क्या वह पिता की मृत्यु की पहली बरसी तक 12 जनपथ स्थिति मौजूदा सरकारी बंगला अपने पास रख सकते हैं? अब इस आदेश के बाद ऐसा लग रहा है कि केंद्र ने चिराग पासवान की मांग को ठुकरा दिया है.चिराग को फिर झटका, पिता का बंगला खाली करने का आदेश - THE HD NEWS

कई मंत्रियों के पास अभी तक आवास नहीं
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई मंत्रियों के पास मंत्रियों वाला बंगला अभी तक नहीं है. ऐसे में कई मंत्रियों की नजर लुटियन्स जोन में बने इस सरकारी बंगले पर है. वहीं, चिराग पासवान के चाचा और राम विलास पासवान के भाई केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यह बंगला लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इससे जनता में गलत संदेश जाएगा. हालांकि, चिराग पासवान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर पशुपति कुमार पारस यह साफ कर चुके हैं कि रामविलास पासवान की बनाई पार्टी में चिराग के लिए अब कोई स्थान नहीं है. LJP पर अधिकार को लेकर चाचा और भतीजा आमने-सामने हैं.Government asks LJP Leader Chirag Paswan to vacate late fathers Bungalow in  Lutyens Delhi to be alloted to new MP after Modi Cabinet reshuffle-  रामविलास पासवान के नाम पर आवंटित बंगले में

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

आरा पहुंचे तेजस्वी यादव को देख शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया विरोध,अभ्यर्थियों ने कहा पहले विरोध करते है अब सुनते ही नहीं

News Times 7

चाईना को जनसँख्या में पछाड 2023 में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होगा भारत

News Times 7

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज का चुनाव आज ,तेजस्वी यादव और सुशील मोदी ने डाले वोट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़