News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पुरानी गलती नहीं दोहराएगी आप पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी चुनाव में ,तैयारी शुरु

पिछले बार पंजाब चुनाव में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरी केजरीवाल की सेना ने पंजाब में कुछ ख़ास नहीं कर पाई, दिल्ली के हवा को लेकर पंजाब में उतरना केरीवाल के लिए बड़ा एक्सपेरिमेंट था और वह २० सीटे जीत कर खाता भी खोला पर बिना दूल्हे के बारात को पूछता कौन है वही हाल पंजाब में आप के साथ हुआ।, बड़ा मंसूबा पाले केजरीवाल पंजाब में पस्त गए पर इस बार पार्टी ने संभावित मुख्यमंत्री का चेहरा 2022 चुनाव में उतारने का ऐलान किया है. Punjab politics is fluid again as AAP fortunes slide - India Newsपार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्डा ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा जल्द ही घोषित किया जाएगा. जाहिर है कि 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ओवर कॉन्फिडेंस में सीएम का चेहरा ही नहीं घोषित किया था. जानकारों का कहना है कि इस वजह से आम आदमी पार्टी चुनाव में कम सीटें हासिल कर पाई थीAam Aadmi Party goes wayward in Punjab; state unit in total disarray

एससी वर्ग से नहीं होगा मुख्यमंत्री

पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में आप 20 सीटें जीत कर दूसरे बड़े दल के रूप में सामने आई थी. हालांकि इसके बाद वह अपने इस कुनबे को संभाल नहीं पाई और कई विधायक पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो गए. पंजाब में शिअद और बसपा गठबंधन में सुखबीर बादल सीएम का चहरा हैं

Advertisement

जबकि कांग्रेस कैप्टन के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. शिअद और भाजपा गठबंधन में टूट के बाद पंजाब की सियासत में हुए समीकरणों के बदलाव के कारण आप अब नए जोड़-तोड़ में जुटी है. पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी पार्टी ने किसी एससी वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की हैAAP extended legal aid to farmers against BJP leaders for defamatory remarks: Chadha | Latest News India - Hindustan Times

कैप्टन ने किया था ये दावा

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने फरवरी माह में दावा किया था कि राज्य में आम आदमी पार्टी का कोई चेहरा नहीं है और यहां अगली सरकार बनाने की उसकी महत्वाकांक्षा ‘कभी न पूरा होने वाला’ सपना है. सिंह ने यह भी कहा था कि आप पंजाब में बाहरी है और जब तक वह राज्य की जमीनी हकीकत से कटी रहेगी तब तक उसका हाल ऐसा ही रहेगा.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

आर्थिक मोर्चे पर राहुल ने सरकार को घेरा,-‘मोदी है तो मुमकिन है’

News Times 7

बिहार – गंगा नदी में गिरी सवारियों से भरी जीप एक ही परिवार के10 की मौत

News Times 7

मेरठ में सपा-रालोद की रैली में बोले अखिलेश -किसानों का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा, डूबेगा भाजपा का सूरज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़