News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

करोना काल में जारी आर्थिक संकट को देखते हुए मुफ्त अनाज देगी बिहार सरकार

करोना काल में जारी आर्थिक संकट को देखते हुए मुफ्त अनाज देगी बिहार सरकार,मई और जून महीने के लिए मिलने वाला यह अनाज फ्री (Bihar Free Ration) में दिया जाएगा.Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana 5kg free food grain per person per  month would be given to around 80 crore people for 2 months-प्रधानमंत्री  गरीब कल्याण अन्न योजना: कोरोना में फिर इस बात की जानकारी खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने दी. सचिव ने बताया कि 6 मई से गरीबों को मुफ्त अनाज मिलना शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार की इस योजना को पिछले साल भी कोरोना काल मे लागू किया गया था. साथ ही सरकार ने धान की तर्ज पर किसानों से गेहूं खरीदने का जो फैसला किया है, उसके लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है.केंद्र ने मई और जून 2021 के लिए PM गरीब कल्याण योजना के तहत Free अनाज के  लिए मंजूरी दी | government on friday announced to provide 5 kg free food  grains
अब सात लाख मिट्रिक टन गेहूं की खरीदारी होगी. यह खरीदारी अब 31 मई तक किए जाने का फैसला किया गया है. इस बात की जानकारी सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने दी. सचिव ने कहा कि किसानों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार में पीडीएस का हाल, मांगा अनाज, मिली जेल - BBC News हिंदीउन्होंने बताया कि गेहूं की कीमत 1975 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ घोषित की गई है. सचिव ने बताया कि गेहूं की खरीदारी बेगूसराय, रोहतास, समस्तीपुर, औरंगाबाद जिलों में केंद्रित की जाएगी. सहकारिता विभाग की सचिव ने बताया कि 140 करोड़ रुपये पैक्स को आवंटित किए गए हैं.केंद्र ने मई और जून 2021 के लिए PM गरीब कल्याण योजना के तहत Free अनाज के  लिए मंजूरी दी | government on friday announced to provide 5 kg free food  grains
किसान किसी भी पैक्स में अपना गेहूं बेच सकेंगे, साथ ही इसके लिये पोर्टेबिलिटी सिस्टम भी लागू किया गया है. फिलहाल साढ़े चार हजार मिट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की जा चुकी है. big relief to the poor families modi government will give food grains to 80  crore families of the country again for free there will be plenty of  benefits in may and juneपूरे राज्य में 3000 से अधिक पैक्स गेहूं की खरीदारी में लगे हैं और अभी तक 760 किसानों ने भी रजिस्ट्रेशन करा लिया है. पिछले 24 घंटे में 214 किसानों ने गेहूं बेचने में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है. सरकार के सामने आने से बाजार में गेहूं का मूल्य ऊपर पहुंच गया है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक राष्ट्र एक राशन कार्ड को लेकर आप सरकार के साथ तकरार जारी

News Times 7

दिल्ली रेप कांड में परिवार से मिलने गए केजरीवाल, भाषण देते वक्त मंच से गिरे- VIDEO

News Times 7

भोजपुर-वीर कुंवर सिंह को जो इज्जत इतिहासकारों ने नहीं दिया, आज वो इज्जत बिहार के लोगों ने तिरंगे के साथ दिया है.

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़