भाजपा नेता व बिहार विधान परिषद के सदस्य हरिनारायण चौधरी का बीती रात एक अस्पताल में कोरोना से पीड़ित होने के चलते निधन हो गया। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने चौधरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें करीब एक सप्ताह पूर्व पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात करीब 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि समस्तीपुर जिला स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार से निर्वाचित 77 वर्षीय चौधरी के परिवार में पत्नी, दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा था
हरिनारायण चौधरी समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे। वे साल 2015 में विधान परिषद पहुंचे थे। पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गई थी, जिसमें वे इस बीमारी से संक्रमित निकले। उन्हें काफी मशक्कत के बाद पटना के आईजीआईएमएस के आईसीयू में एडमिट कराया गया था, जहां उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा था। बीती रात उन्होंने आईजीआईएमएस में अंतिम सांस ली।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चौधरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने घोषणा की कि हरिनारायण चौधरी जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि हरिनारायण चौधरी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी और उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर और सम्मान प्राप्त किया।
भाजपा नेता व बिहार विधान परिषद के सदस्य हरिनारायण चौधरी का कोरोना से पीड़ित होने से निधन
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
Advertisement