News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज ,2024 में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी ममता?

विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक गलियारों में इस बात की अटकलें तेज हैं कि ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को वाराणसी सीट पर टक्कर देंगी. इन अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है. नकवी ने कहा कि अभी तक सेकुलरिज्म के जो सियासी सूरमा थे, इनके कम्युनल बैग से सेक्युलर टैग एक्सपोज़ होता जा रहा है.free ration to all in west bengal if trinamool congress comes into power again mamata banerjee said at coochbehar rally mamata banerjee rally news mtj | बंगाल में फिर तृणमूल की सरकार

मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि जो लोग कम्युनल बैग पर सेक्युलर टैग लगाकर अपने आप को सेक्युलर बताते थे और वोटों की लूट करते थे वह एक्सपोज हो गए हैं. उनको इस बात का पता चल गया है कि नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी का समावेशी विकास सबका सशक्तिकरण ही चुनना पड़ेगा.2024 में PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतरेगी ममता ? TMC ने दिया ये जवाब - CM Mamata Banerjee will contest from Varanasi against PM Modi in 2024 speculation

बीजेपी के लिए पंथ निरपेक्षता रहा है मिशन
नकवी ने कहा कि बीजेपी के लिए पंथ निरपेक्षता हमेशा मिशन रहा है और यह विपक्ष के लिए पंथ निरपेक्षता वोट झपटने का टशन रहा है. नकवी का दावा है कि यह मिशन और टशन के बीच की लड़ाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक विपक्ष सेकुलरिज्म को सियासी हथियार बनाकर वोटों को झटकने की कोशिश करते थे लेकिन अब सेवा का मिशन चलेगा न कि वोटों को झपटने का टशन.2024 में ममता बनर्जी, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगी चुनाव ? » Fourth Eye News

Advertisement

केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि एक सज्जन जो हमारे दिल्ली के नेता उनका भी जरा सा दिमाग परेशान हुआ था और वाराणसी चुनाव लड़ने गए थे. सभी ने उनका हश्र देखा है. इस तरह की गीदड़ भभकियां बहुत एक्सपोज हो गई है और एक्सपायर हो गई है. टीएमसी के लोग भी हार के बाद अपना दिमागी संतुलन ठीक करें.pm and cm in bengal elections is not new battle west bengal election history jyoti basu and rajiv gandhi also fight in bengal vidhan sabha chunav avh | Bengal Election 2021 :

प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट का दिया जवाब
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के असम में एक प्राइवेट गाड़ी में ईवीएम मिलने पर ट्वीट करने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान खत्म हो रहे हैं मतगणनाओं की तिथि आ रही है वैसे ही समय से सवालों के सियासत करने वालों को इस बात का एहसास हो रहा है कि रिजल्ट क्या हो रहा है. इसलिए सवालों के सूरमा सवाल खड़े करने लगे है. नकवी का दावा है कि चुनाव परिणाम के बाद वे ईवीएम पर ठीकरा नहीं बल्कि अपना सिर फोड़ेंगे.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा, कांग्रेस को मिलेंगी 5 से भी कम सीटें

News Times 7

पटना: बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली मिस्त्री पर लोगो ने किया हमला, सर फोड़ दिया पुलिस देखती रह गयी

News Times 7

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही तकलीफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़