News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

राज्यसभा से विदाई के आज आखिरी दिन गुलाम नबी आजाद हुए भावुक पीएम मोदी भी उनके विदाई स्पीच से भावुक नजर आए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आज़ाद का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है.मंगलवार को इस मौके पर सदन में काफी भावुक माहौल रहा, खासकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 2006 में श्रीनगर आतंकी हमले के दौरान की घटनाओं को याद करके और नबी आज़ाद के साथ अपनी मित्रता को लेकर भावुक हो गए. उस घटना को लेकर कांग्रेस नेता ने भी अपने अनुभव याद किए और भावुक नजर आए,Image result for गुलाम नबी आज़ाद का राज्यसभा से कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी उनके विदाई स्पीच में भावुक नजर आए

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का फख्र है कि वो हिंदुस्तानी मुसलमान हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं उन खुशकिस्मत लोगों में हूं जो पाकिस्तान कभी नहीं गए जब मैं पाकिस्तान के बारे में पढ़ता हूं, वहां जो आज हालात हैं. मुझे गौरव और फक्र महसूस होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं. आज विश्व में अगर किसी मुसलमान को गर्व होना चाहिए तो वह हिंदुस्तान के मुसलमान को गर्व होना चाहिए.’

हमले के दौरान उनके साथ काम करने के अनुभवों को याद किया था और इस दौरान वो भावुक हो गए थे.गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में पीएम के संबोधन में अपने लिए की गई टिप्पणियों पर कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने जिस तरह भावुक होकर मेरे बारे में कुछ शब्द कहे मैं सोच में पड़ गया कि क्या कहूं.’ पीएम ने 2006 के श्रीनगर आतंकी  Image result for गुलाम नबी आज़ाद का राज्यसभा से कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी उनके विदाई स्पीच में भावुक नजर आए

Advertisement

2006 में श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में गुजरात के कई पर्यटक मारे गए थे, उस वक्त की घटनाओं को याद करते हुए नबी आज़ाद ने बताया कि ‘हमले के बाद जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा तो जो छोटे-छोटे बच्चे थे वहां, जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया था, वो मेरी टांगों से लिपट कर रोने लगे. मैं भी रोया. मैं कैसे उनकी लाशों को विदा करने गया था जो कश्मीर घूमने आए थे.Image result for गुलाम नबी आज़ाद का राज्यसभा से कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी उनके विदाई स्पीच में भावुक नजर आए

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि ‘गुलाम नबी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था. हमारी बहुत गहरी निकटता रही. एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया. उनके आंसू रुक नहीं रहे थे. उस समय प्रणब मुखर्जी जी रक्षा मंत्री थे. मैंने उनसे कहा कि अगर मृतक शरीरों को लाने के लिए सेना का हवाई जहाज मिल जाए तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए मैं करता हूं व्यवस्था. लेकिन गुलाम नबी जी उस रात को एयरपोर्ट पर थे, उन्होंने मुझे फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता करें, वैसी चिंता वो कर रहे थे.’Image result for गुलाम नबी आज़ाद का राज्यसभा से कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी उनके विदाई स्पीच में भावुक नजर आए

पीएम ने गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद का सदन में कार्यकाल समाप्त होने पर उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने नबी को लेकर कहा कि ‘मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

सोने की शुद्धता की मिनटों मे होगी पहचान, 6 अंकों के यूनिक कोड से उपभोक्ता जान सकेंगे सोने की शुद्धता

News Times 7

कोरोना देश में LIVE:पिछले 24 घंटे में 61455 मरीज बढ़े, देश में अब तक 20.86 लाख केस; असम में संक्रमितों की संख्या 55 हजार तो राजस्थान में 50 हजार के पार हुई

News Times 7

भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने वाली थी अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन घुसपैठ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़