भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने जिस प्रकार की बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलियाई बेडें को रोकते हुए साहसिक पारी खेली है उसकी मुरीद पूरा ICC हो गया है ,हर कोई क्रिकेट प्रेमी बस हनुमा विहारी के जज्बे को सलाम कर रहा है!क्योंकि हनुमा विहारी और अश्विन ने 256 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पार्टनरशिप करके तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहे!
हनुमा विहारी ने चोटिल होने के बावजूद 161 गेंदों में 23 रन बनाए. दरअसल, हनुमा विहारी दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. वह रन भी नहीं दौड़ पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लंगड़ाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया.
हनुमा विहारी की इस पारी का आईसीसी भी मुरीद हो गया है. आईसीसी ने ट्वीट कर सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन हनुमा विहारी के जज्बे को सलाम किया है.
62 unbeaten runs in 256 balls, with both playing through injuries 🙌
What a performance from this duo!#AUSvIND pic.twitter.com/ZKEQS3BgPx
— ICC (@ICC) January 11, 2021
Advertisement