News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरबिचारब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मोहन भागवत पर पलटवार में ओवैसी ने कहा -RSS की जाहिल विचारधारा देशभक्त होने का प्रमाण कैसे ?

दिल्ली में एक किताब के विमोचन के प्रोग्राम के दौरान मोहन भागवत ने हिंदू और हिंदुत्व की बातें पर जोर देते हुए हिंदुत्व को देशभक्ति से जोड़ते हुए कहा कि, अगर कोई हिंदू है तो वह देश भक्त ही होगा चाहे परिस्थिति कोई हो ,लेकिन कोई हिंदू कभी देशद्रोही नहीं हो सकता ! इन्हीं बयानों पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए मोहन भागवत की विचारधारा को जाहिल विचारधारा करार दिया और उन्होंने कहा कि यह मानना तर्कसंगत है कि अधिकांश भारतीय देशभक्त है,  उनका धर्म चाहे जो हो केवल आर एस एस की जाहिल विचारधारा में ही है कि केवल एक धर्म के अनुयाई को देश भक्ति के प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं!Mohan Bhagwat, RSS Chief, Calls For Talks On Reservation In Atmosphere Of  Harmony

किताब के विमोचन के दौरान भागवत ने कहा था कि अगर कोई हिन्दू है तो वह देशभक्त ही होगा, क्योंकि यही हमारे धर्म के मूल में है और यही हिन्दुओं की प्रकृति भी है. भागवत ने आगे कहा था, चाहे जो भी परिस्थिति हो लेकिन कोई हिन्दू कभी भी देशद्रोही नहीं हो सकता है.” भागवत द्वारा धार्मिक आधार पर देशभक्ति की बात पर ओवैसी ने पलटवार किया है

Advertisement

ओवैसी ने लिखा, क्या भागवत जवाब देंगे: वे बापू के हत्यारे गोडसे के बारे में क्या बोलेंगे? नेली कत्लेआम (असम) के लिए जिम्मेदार आदमी के बारे में क्या कहेंगे? साल 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2002 के गुजरात दंगों के बारे में क्या बोलेंगे?”

ओवैसी ने आगे कहा ”ये मानना तर्कसंगत है कि अधिकांश भारतीय देशभक्त हैं भले ही उनका धर्म कुछ भी हो. लेकिन ये केवल आरएसएस की जाहिल विचारधारा में ही है कि केवल एक धर्म के अनुयायियों को देशभक्ति के प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं जबकि अन्य को अपना जीवन यह साबित करने में बिताना पड़ता है कि उन्हें भी यहां रहने का अधिकार है और वे अपने आप को भारतीय कह सकते हैं.”भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है, न कभी होगा- असदुद्दीन ओवैसी - Watch:  Owaisi slams Bhagwat, here's what he said - India AajTak

आपको बता दें कि मोहन भागवत ‘मेकिंग ऑफ अ हिंदू पेट्रिएट- बैकग्राउंड ऑफ गांधीजीज हिंद स्वराज’ नाम की एक किताब का विमोचन करने दिल्ली पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि हिन्दू कभी देशद्रोही नहीं हो सकता.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Priyanka Chopra ने किसानों का समर्थन करते सरकार से कहा की…

Admin

रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मामले में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

News Times 7

वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सरकार को स्वीकार नहीं, सीईओ को पत्र लिख वापस लेने को कहा…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़