News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

तलाक को खत्म कराने के पक्षधर BJP सांसद ने अपनी पत्नी को TMC ज्वाइन करने पर भेजी तलाक की नोटीस

पश्चिम बंगाल की राजनीति सड़क से संसद और संसद से अब घर में भी आ गई है क्योंकि हाई वोल्टेज ड्रामा का दौर पश्चिम बंगाल में चल रहा है !  ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान और उनकी पत्नी सुझाता मंडल खान के बीच उभर कर सामने आई है , जहां राजनीतिक लड़ाई और पारिवारिक विवाद का रूप ले लिया है ! और वह भी बात अब प्रदेश स्तर तक सार्वजनिक हो गया है ! दरअसल बीजेपी के सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी , जो अभी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की है उन्हें सौमित्र खान ने सार्वजनिक तौर पर तलाक देने की घोषणा कर दी थी ! और उन्हें तलाक का नोटिस भी भेज दिया मंगलवार को उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया. इसपर सुजाता मंडल ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ‘जिस पार्टी ने तीन तलाक को खत्म किया, वो मेरे पति से मुझे तलाक देने को कह रही है.’!

सौमित्र खान और सुजाता मंडल 10 सालों से साथ हैं, लेकिन राजनीति में उनके अलग-अलग संबंधों के चलते उनका रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ गया है. 34 साल की मंडल ने सोमवार को टीएमसी जॉइन कर लिया था, वो भी ऐसे मौके पर जब बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली थी.TMC में शामिल होने के बाद BJP सांसद सौमित्र खान ने भेजा पत्नी सुजाता मंडल को

40 साल के सौमित्र खान उसी दिन कुछ घंटों बाद एक नाटकीय प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए दिखाई दिए थे, उन्होंने अपनी पत्नी से उनके नाम से अपना सरनेम हटाने को कहा और उनपर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने तलाक की बात भी कही और अगले दिन ही चार सालों की शादी खत्म करने के लिए तलाक का नोटिस भी भेज दिया!

Advertisement

सुजाता मंडल ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों में अपने पति की जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी. खान एक आपराधिक केस में जमानत पर थे, इस शर्त पर कि वो अपने चुनावी क्षेत्र बिषनुपुर नहीं जाएंगे. मंडल ने चुनावी कैंपेन अकेले संभाला था और खान की जीत हुई थी. उन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद कहा था कि उन्हें बीजेपी में नजरअंदाज किया जा रहा था और अपने पति के लिए इतना ‘त्याग’ करने के बजाय भी उन्हें बदले में पार्टी ने कुछ नहीं दिया था.

उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके पति को बीजेपी के नेता भड़का रहे हैं और तलाक के लिए उकसा रहे हैं. उन्होंने यह भी सवाल किया कि आखिर बीजेपी में उन्हें कोई भी तलाक देने से रोक क्यों नहीं रहा है. सौमित्र खान ने अपने डिवॉर्स नोटिस में तलाक लेने की कारण बताते हुए कहा है कि वो और उनके परिवार को ‘सहनशक्ति से परे मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना’ झेलनी पड़ी है.West Bengal Politics | MP Soumitra khan's wife Sujata said BJP ending  triple talaq asking husband to divorce me | TMC में गईं भाजपा सांसद की  पत्नी बोलीं- तीन तलाक खत्म करने

सुजाता मंडल ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘जब आपकी निजी जिंदगी में राजनीति घुस जाती है, तो इससे रिश्ता खराब होता है. सौमित्र बीजेपी में गलत लोगों की संगत में हैं, जो उन्हें मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं. जिस पार्टी ने ट्रिपल तलाक खत्म किया, वो आज सौमित्र से मुझे तलाक देने को कह रही है.’ Wife joins TMC as BJP MP Saumitra Khan prepares to divorce | West Bengal:  पत्नी ने थामा TMC का दामन तो तलाक देने की तैयारी में BJP सांसद | Hindi  News, Zee

Advertisement

मंडल ने कहा कि वो अपने पति से ‘अभी भी प्यार करती’ हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे डिवॉर्स नोटिस कैसे मिल रहा है. कैसे मेरे पति बीजेपी सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं, और ओपन प्रेस मीट में मुझे तलाक देने की बात कह रहे हैं. यह वही पार्टी है जो तीन तलाक के खिलाफ है. और अब इसी के सांसद मुझे इसलिए तलाक दे रहे हैं क्योंकि मैंने पार्टी बदल ली है.’

मंडल ने कहा कि ‘मैं बीजेपी के साथ थी तब भी समर्पित थी. अब तृणमूल के साथ भी ऐसा है. पार्टी का आलाकमान जो भी निर्देश देगा, मैं उसके हिसाब से काम करूंगी.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में वन रक्षक के 850 पदों पर जल्‍द भर्ति की तैयारी

News Times 7

भारत में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ जूही चावला ने दायर की याचिका

News Times 7

राज्य सरकारें अगर मान जाऐ तो डीजल पेट्रोल की किमतें ऐसे हो सकती कम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़