News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

RLSP-BSP गठबंधन में शामिल हुए ओवैसी

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार विधानसभा के लिए बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में शामिल हो चुकी है. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को इसका ऐलान किया.
आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नया ऐलान (फाइल फोटो-IANS)

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार विधानसभा के लिए बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में शामिल हो चुकी है. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को इसका ऐलान किया.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगले 3 से 4 दिनों में इस गठबंधन और इसके बारे में जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी. उन्होंने कहा, “ओवैसी की पार्टी हमारे गठबंधन के साथ जुड़ गई है. अगले दो-चार दिनों के अंतर पर सभी नेता मिलकर गठबंधन के नाम के बारे में और संबंधित दूसरी जानकारियां साझा करेंगे.”

पिछले महीने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पूर्व सांसद देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया था.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा के इस ऐलान के बाद की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उनके गठबंधन के साथ जुड़ चुकी है. अब सवाल है कि क्या देवेंद्र यादव की पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा होगी?

बता दें, पिछले सप्ताह महागठबंधन से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मायावती की बसपा के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

उपेंद्र कुशवाहा के ऐलान के बाद इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि उनकी कोशिश है कि बिहार में जो छोटी पार्टियां अलग-अलग गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं उन्हें मिलकर एक बड़ा गठबंधन बनाना चाहिए ताकि चुनाव में एनडीए और महागठबंधन को चुनौती दी जा सके.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा पर बरसे अखिलेश बोले- फीता आया लखनऊ से दिल्ली से कैंची आई, बयानों से राजनीती हुई तेज

News Times 7

डेस्कटॉप पर खुली हुई WhatsApp चैट को सबसे छुपाना हुआ आसान

News Times 7

फिर याद आए महर्षि अरबिंदो ,जिन्हें पीएम मोदी हर साल 15 अगस्त पर लाल किले से करते हैं नमन जानिये कौन है यें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़