News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

जुमलेबाजी नहीं रोजगार चाहिए- बेरोजगारी व निजीकरण के खिलाफ सपा के युवा संगठनों का हल्ला बोल

जुमलेबाजी नहीं रोजगार चाहिए- बेरोजगारी व निजीकरण के खिलाफ सपा के युवा संगठनों का हल्ला बोलप्रदर्शन करते युवा सपाई।

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद पैदा हुए रोजगार के संकट और निजीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी की यूथ ब्रिगेड ने हल्ला बोल दिया है।

सपाइयों ने अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और सरकार से रोजगार देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी राज में किसान परेशान हैं। शिक्षा महंगी हो गई है। बेरोजगारी बढ़ गई है। आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। निजीकरण से रोजगारों की संख्या में कमी आ रही है और योगी सरकार में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए। इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रमुखता से रोजगार, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर सपाई सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे और ‘जुमलेबाजी बंद करो, युवाओं को रोजगार दो’ के बैनर लिए हुए थे।
कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में रोजगार खत्म हुए हैं। ऐसे में युवा सपाई रोजगार के मुद्दे को उठा रहे हैं।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

आरक्षण-स्वर्ण आयोग पर हिमाचल में सरकार के साथ तनातनी, नाहन से हरिद्वार के लिए निकली यात्रा

News Times 7

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा है लाउडस्पीकर विवाद ,आज फिर एक नए नियम पर लगी मुहर

News Times 7

टिकैत के आंसू कहीं सरकार पर भारी न पड़ जाए, क्योंकि अगले ही साल होने वाले हैं उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
%d bloggers like this: