News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

सिंह ब्रदर की हुई इंट्री , Pawan Singh के छोटे भाई Ritik Singh का भोजपुरी सॉन्ग ‘कईसन ह चीज’ में दिखी एक्टिंग की झलक

पवन सिंह के छोटे भाई रितिक सिंह भी बड़े भाई की तर्ज पर ही भोजपुरी में अपनी किस्मत आजमाने आ गए हैं. उनका गाना ‘कईसन ह चीज’ रिलीज किया गया है, जिसे उन्होंने खुद गाया है और परफॉर्म किया है. उनकी एक्टिंग में आपको पवन की झलक देखने के लिए मिलने वाली है.पवन सिंह के भाई रितिक सिंह अब लोगों को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार, पूछ

भोजपुरी गाना कईसन ह चीज’ को  के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें रितिक सिंह का रोमान्टिक अंदाज दिख रहा है. गाने में रितिक का साथ दिया है प्रियंका सिंह ने. प्रियंका सिंह ने पवन सिंह के साथ एक दो नहीं दो बल्कि दर्जन से भी अधिक सुपरहिट गाने भोजपुरी संगीत जगत को दिया है. अगर गाने के वीडियो की बात की जाए तो इसमें एक्टर को अपनी को-एक्ट्रेस के साथ देखा जा सकता है, जिसके साथ वो रोमांस  का तड़का लगा रहे हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. रितिक की शक्ल भले ही अलग है मगर उनकी एक्टिंग में आपको पवन सिंह की झलक देखने के लिए मिलेगी. उनकी बॉडी लेंग्वेज एक दम बड़े भाई के जैसे ही है. आवाज में भी कहीं ना कहीं आप सुपरस्टार को ही महसूस करने वाले हैं

.गाना ‘कईसन ह चीज’ को रितिक सिंह और प्रियंका सिंहने गाया है. इसके लिरिक्स अरुण बिहारी के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. आपको बता दें कि बिहार के आरा की धरती संगीत के लिए काफी उर्वरा मानी जाती है. यहां से सिर्फ पवन सिंह ही नहीं कई गायकों ने अपनी आवाज से भोजपुरी जगत को अलग पहचान दिलाई है. रितिक सिंह उसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. रितिक ने बताया कि ‘उनका मकसद अच्छे रोमान्टिक और सार्थक गाने के माध्यम से श्रोताओं के दिलो में उतरने का है.’ पवन सिंह जैसे बड़े गायक के सानिध्य में रितिक सिंह अपनी मधुर आवाज से अब संगीत प्रेमियों के दिलो में जगह बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं.Bhojpuri Song: पावरस्टार के भाई रितिक सिंह का गाना हुआ रिलीज, गाने में रितिक  में दिखी पवन सिंह की झलक - Hindi News Daily | Entertainment News Hindi

Advertisement
Advertisement

Related posts

जहांगीरपुरी के दंगाइयों के मदद में AIMIM खड़ी करेगी वकीलों की फौज

News Times 7

नेशनल हाइवे के किनारे रेस्टोरेंट और ढाबा खोलने के अब नितीश सरकार देगी 50 लाख तक का अनुदान

News Times 7

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़