News Times 7
इतिहासटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

49 साल बाद मिली जिंदा होने की खबर, 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में गायब हुए लांस नायक मंगल सिंह

यह कुदरत का कानून है जिसे बदला नहीं जा सकता जिंदा रहने वाले को कोई मार नहीं सकता और मरने वाले को कोई जिंदा नहीं  कर सकता ! जालंधर के दातार नगर की 75 साल की सत्या देवी की कहानी आम महिलाओं के लिए एक मिसाल है. उनके पति मंगल सिंह 1971 की जंग में लापता हो गए थे और बाद मे पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त मंगल की उम्र महज 27 साल थी. सत्या की गोद में दो बेटे थे. तभी से सत्या ने पति के इंतजार में कई दशक गुजार दिए, लेकिन विदेश मंत्री द्वारा हाल ही में मिली एक चिट्ठी ने सत्या की उम्मीद बढ़ा दी है.

दरअसल, सत्या के पति मंगल सिंह 1962 के आसपास व भारतीय सेना मे भर्ती हुये थे. 1971 में लांस नायक मंगल सिंह को रांची से कोलकाता ट्रांसफर कर दिया गया था और बांग्लादेश के मोर्चे पर उनकी ड्यूटी लग गई. कुछ दिन बाद सेना से टेलीग्राम आया कि बांग्लादेश में सैनिकों को ले जा रही एक नाव डूब गई और उसमें सवार मंगल सिंह समेत सभी सैनिक मारे गए.

उसके बाद से सत्या अपने पति की वापसी की राह देख रही थी. उन्होंने रिहाई के लिए जोर लगाया मगर कोई मदद नहीं मिल पाई. सत्या देवी ने बच्चों को पालने के साथ पति के इंतजार की उम्मीद नहीं छोड़ी. भारत सरकार को कई पत्र भेजने के कई साल बाद उनकी कोशिशें रंग लाईं. अब 49 साल बाद पिछले सप्ताह राष्ट्रपति व विदेश मंत्रालय कार्यालय की तरफ से खत भेजकर सत्या को उनके पति के जिंदा होने की जानकारी दी गई है.अपने पति मंगल सिंह की तस्वीर के साथ सत्या

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने बताया गया है कि मंगल सिंह, पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद हैं. पाकिस्तान सरकार से बात कर उनकी रिहाई की कोशिशों में तेजी लाई जाएगी. सत्या और उनके दो बेटे पिछले 49 साल से मंगल को देखने की राह देख रहे थे, अब उनको उम्मीद है कि वह जल्द लौटेंगे और उन्होंने सरकार से इसके लिए अपील भी की है.

विदेश मंत्रालय की चिट्ठी मिलने के बाद सत्या का कहना है कि अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि पाकिस्तान की जेल से उनके पति की रिहाई होगी और हम उनसे मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों का पालन पोषण करने में उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. अब मुझे उम्मीद है कि मेरे पति जल्द ही वापस लौटेंगे.

सत्या के साथ ही उनके दो बेटे भी 49 साल से अपने पिता मंगल सिंह की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. मंगल सिंह के बेटे रिटायर्ड फौजी दलजीत सिंह ने कहा कि पिछले 49 सालों के दौरान हमने अपने पिता की रिहाई के लिए काफी कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी. उनका कहना है कि 1971 में मैं सिर्फ 3 साल का था और तभी से अपने पिता को देखने का इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में युद्ध हुआ था. इस युद्ध के बाद ही पाकिस्तान दो हिस्सों में बंटा और बांग्लादेश का जन्म हुआ. इस युद्ध की शुरुआत 3 दिसंबर 1971 को हुई और ये लड़ाई 16 दिसंबर 1971 तक चली. सैन्य इतिहास में इस युद्ध को फॉल ऑफ ढाका भी कहते हैं.

Advertisement

Related posts

योगीराज में चरम पर लवजिहाद ,लखनऊ में हिंदू महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना, घर में घुसकर किया शारीरिक शोषण

News Times 7

आज होगी केंद्र और किसानों के बीच बातचीत, प्रदर्शनकारी संगठन नए कानून वापस लेने की मांग पर अडिग…

News Times 7

सीएम योगी को व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी कहा- बम से उड़ा देंगे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़