News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेप

बिहार के मुंगेर में आदिवासी महिला के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप

मुंगेर. बिहार में एक आदिवासी महिला से दरिंदगी हुई है. पंचायत के नाम पर घर से बुलाने के बाद 6 लोगों ने शादीशुदा आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद महिला के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव की है जहां छह लोगों के द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के द्वारा अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर खड़गपुर थाना को जानकारी दी गई. खड़गपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले छह में से पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला कुछ दिन पूर्व अपने भगिना के साथ जयपुर गई थी. 2 सितंबर को जयपुर से लौटने के बाद गांव के कुछ युवक महिला के घर पर जाकर उससे जयपुर जाने को लेकर सवाल करने लगे.

गांव के 6 युवक गांव के लोगों के द्वारा बुलाए गए पंचायत की बात कह कर महिला के घर पर पहुंचे. महिला जब इन लोगों के साथ आने लगी तभी पहाड़ के नीचे सभी छह युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. किसी तरह महिला घर पहुंची और अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी अपने घर में रह रहे ससुर और कुछ ग्रामीणों को दी, साथ ही इसकी जानकारी खड़गपुर थाना को भी दी जिसके बाद खड़गपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले छह में से पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है

Advertisement

पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पीड़ित महिला का पति बाहर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. वो अपने ससुर और एक बच्चे के साथ गांव में रहती है. इस बाबत एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा खड़गपुर थाना में सूचना दी गई कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए छह में से पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी बचे एक आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. मामले को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है. इन सभी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर सजा दिलाई जाएगी

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पत्‍नी रंजीत रंजन ने ट्वीट करके मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को दी चेतावनी

News Times 7

तेजी से बढ़ रहा है भगवान ‘बालाजी’ की संपत्ति, बैंक में रखा 10 टन से ज्यादा सोना, 15938 करोड़ कैश

News Times 7

डायबिटीज रोगी को मॉनसून के समय विशेष ध्यान रखने की जरुरत:किन बातों का रखे ख्याल,आइये जाने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़