News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेप

बिहार के मुंगेर में आदिवासी महिला के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप

मुंगेर. बिहार में एक आदिवासी महिला से दरिंदगी हुई है. पंचायत के नाम पर घर से बुलाने के बाद 6 लोगों ने शादीशुदा आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद महिला के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव की है जहां छह लोगों के द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के द्वारा अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर खड़गपुर थाना को जानकारी दी गई. खड़गपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले छह में से पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला कुछ दिन पूर्व अपने भगिना के साथ जयपुर गई थी. 2 सितंबर को जयपुर से लौटने के बाद गांव के कुछ युवक महिला के घर पर जाकर उससे जयपुर जाने को लेकर सवाल करने लगे.

गांव के 6 युवक गांव के लोगों के द्वारा बुलाए गए पंचायत की बात कह कर महिला के घर पर पहुंचे. महिला जब इन लोगों के साथ आने लगी तभी पहाड़ के नीचे सभी छह युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. किसी तरह महिला घर पहुंची और अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी अपने घर में रह रहे ससुर और कुछ ग्रामीणों को दी, साथ ही इसकी जानकारी खड़गपुर थाना को भी दी जिसके बाद खड़गपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले छह में से पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है

Advertisement

पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पीड़ित महिला का पति बाहर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. वो अपने ससुर और एक बच्चे के साथ गांव में रहती है. इस बाबत एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा खड़गपुर थाना में सूचना दी गई कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए छह में से पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी बचे एक आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. मामले को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है. इन सभी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर सजा दिलाई जाएगी

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रीपेड के बाद टेलिकॉम कंपनियां पोस्टपेड रिचार्ज का दाम बढ़ाने की तैयारी में

News Times 7

राजस्थान में जल सैलाब से हालात ख़राब ,आधा दर्जन जिलों के 200 गांव टापू में तब्दील

News Times 7

बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़