News Times 7
टेकबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

महानगरों के बाद Jio ने इस शहर में शुरू की True-5G सर्विस, मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड

नई दिल्ली. रिलायंस जियो तेजी से True-5G नेटवर्क को रोल आउट कर रहा है. जियो ने बुधवार को पुणे (Pune) में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की शुरुआत की है. इससे पहले रिलायंस जियो ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर एरिया में True-5G सेवाएं शुरू की थीं.

दिल्ली-एनसीआर के बाद पुणे इस लिस्ट में सबसे नया है. इससे जियो के ग्राहक अच्छी कवरेज और अत्याधुनिक जियो 5जी नेटवर्क का आनंद उठा सकेंगे. दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरु और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस शुरू कर चुका है

.जियो के प्रवक्ता ने बताया, ‘जियो ट्रू 5जी की सेवाएं 12 शहरों में शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में ग्राहकों ने जियो वेलकम ऑफर में पंजीकरण करवाया है. ग्राहकों के अनुभव और फीडबैक से 5जी नेटवर्क को तैयार करने में सहयोग मिल रहा है.’ इसके तहत शहर के अधिकांश हिस्सों में स्टैंडअलोन ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध करवाया गया है.

Advertisement

मिलेगी 1 Gbps तक की स्पीड

टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि पुणेकर्स के पास असीमित 5G डेटा के साथ 1 गीगाबिट्स प्रति सेकंड (Gbps) तक की इंटरनेट स्पीड होगी. True 5G नेटवर्क का डाटा अनुभव 500 Mbps से 1Gbps के बीच कहीं भी ब्रेकनेक स्पीड पर और बेहद लो-लेटेंसी पर पेश किया जाएगा, जो विभिन्न वर्टिकल में इसका उपयोग करना सक्षम बनाएगा

Advertisement
Advertisement

Related posts

तमिलनाडु मे सड़क की कमी की वजह से एंबुलेंस ने बीच रास्ते में छोड़ा 6 किमी तक बेटी की लाश के साथ चलते रही मां

News Times 7

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ,सर्वाधिक रिकॉर्ड 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज1026 की गई जान

News Times 7

राजस्थान में हुई अनोखी शादी जहाँ दूल्हे की ड्रेस पहनकर निकाली दुल्हन फिर जानिये क्या हुआ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़