News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को 8 साल पुराने एक मामले में मिली जमानत

मुजफ्फरपुर. इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आ रही है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को 8 साल पुराने एक मामले में जमानत दे दी है. स्‍पेशल कोर्ट ने इस मामले में NDA और  BJP के 23 नेताओं को जमानत दे दी है. जमानत पाने वालों में गिरिराज सिंह के साथ ही बिहार में मंत्री रामसूरत राय, सांसद वीणा देवी आदि भी शामिल हैं. जमानत मिलने के बाद भाजपा के दिग्‍गज नेता ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्‍हें इस मामले में फंसाया गया है. बता दें कि इस मामले को स्‍पीडी ट्रायल के तहत 6 महीने में निपटाया जाएगा.गिरिराज सिंह को मुजफ्फरपुर की एक अदालत से मिली बेल, केंद्रीय मंत्री समेत  BJP के 23 नेता रेल रोकने के मामले में हुए पेश, सबको मिली जमानत - Quick Joins

वर्ष 2014 में रेल रोकने के मामले में गिरिराज सिंह, रामसूरत राय, वीणा देवी समेत 23 नेताओं को आरोपी बनाया गया है. इसी मामले में शुक्रवार को इन सभी नेताओं की स्‍पेशल कोर्ट में पेशी हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी नेताओं को जमानत दे दी. रेल रोकने के इस मामले का स्‍पीडी ट्रायल के तहत 6 महीने में निस्‍तारण करना है. जमानत मिलने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्‍हें इस मामले में फंसाया गया है. रामसूरत राय ने भी कहा कि हम सभी निर्दोष हैं. इससे पहले गिरिराज सिंह, रामसूरत राय, सांसद वीणा देवी आदि एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे.8 साल पुराने मामले में गिरिराज सिंह को मिली जमानत, केंद्रीय मंत्री बोले-  मैं निर्दोष हूं - central minister giriraj singh get bail from mp mla court  in 8 year old case

गिरिराज सिंह ने कहा- रेलवे ने लगाया झूठा आरोप

Advertisement

मामले की सुनवाई और जमानत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रेलवे पर झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने इस मामले में अपना बयान दर्ज करवा दिया है. गिरिराज सिंह ने बताया कि यह मामला साल 2014 का है. यह मामला रेलवे प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के तहत दर्ज हुआ था. पहले यह मामला रेलवे कोर्ट में चल रहा था, जिसे एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है. अधिवक्‍ता ने बताया कि सभी आरोपियों को पहले ही जमनत मिल गई थी. इसी को आधार बनाते हुए स्‍पशेल कोर्ट से भी बेल देने का अनुरोध किया गया था, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया है.

Advertisement

Related posts

मिशन सोनार बांग्ला के लिए भाजपा का घोषणा पत्र फाइनल करने के लिए पहुंचे नड्डा, 2 करोड़ से ज्यादा बंगालियों के सुझाव लिए जाएंगे

News Times 7

PM मोदी और शाह पूर्वांचल से करेंगे UP को साधने की कोशिस, चुनावी सौगात देकर लुभाने की होगी कोशिस

News Times 7

मोदी सरकार मजदूरों को पेंशन देने की तैयारी में कुछ इस तरह कर रही है काम ,जानिये कैसे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़