News Times 7
बड़ी-खबरमनोरंजन

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण ,कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी, धनुष को पुरस्‍कार, रजन‍ीकांत को फाल्के सम्‍मान

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू  ने विजेताओं को सम्मानित किया. एक्ट्रेस कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी अपना अवार्ड लेने पहुंचे,  द‍िग्‍गज अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब पुरस्‍कार से सम्‍मान‍ित क‍िया गया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उपराष्ट्रपति के हाथों चौथी बार नेशनल फिल्म पुरस्कार लिया. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए दिया गया है. इसके साथ ही कंगना को तीन बार बेस्ट एक्ट्रेस और एक बार बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिल चुका है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बार नेशनल अवार्ड लेने का श्रेय एक्ट्रेस शबाना आजमी को है. उन्हें अब तक पांच बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

67th National Film Awards Photos: रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार तो  कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर

हिन्दी फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी भी बेस्ट एक्टर का आवर्ड लेने पहुंचे. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘भोंसले’ के लिए दिया गया है. हालांकि, इस बार मनोज बाजपेयी को यह अवार्ड साउथ एक्टर धनुष से साझा करना पड़ा.धनुष को उनकी फिल्म ‘असुरन’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है.67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह लाइव: कंगना रनौत, रजनीकांत, छिछोरे की  टीम पहुंची - DBP News Hindi :

Advertisement

मनोज बाजपेयी को तीसरी बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इससे पहले फिल्म ‘सत्या’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और फिल्म ‘पिंजर’ के लिए विशेष ज्यूरी अवार्ड मिला था.Entertainment news 25 october live updates tv bollywood hollywood bhojpuri  bigg boss noddv - Entertainment News Live Updates: 67वें राष्‍ट्रीय  पुरस्‍कारों में मम्‍मी-पापा के साथ द‍िखीं कंगना रनौत ...

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने तेरी मिट्टी के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड गायक बी प्राक ने उपराष्ट्रपति से ग्रहण किया. साथ ही फिल्म ‘ताशकंद फाइल्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को दिया गया. साउथ के फेमस एक्टर विजय सेतुपति को फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्म ‘मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसी फिल्म को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का भी अवार्ड दिया गया, वहीं महेश बाबू अभिनीत तेलुगु फिल्म ‘महर्षि’ को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया. वहीं मलायलम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवार्ड मिला.

67th National Awards Will bE given to these actor, dada saheb phalke award  to rajinikanth | इन कलाकारों को आज दिया जाएगा National Award, इस सुपरस्टार  को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार |
आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड की गई फिल्मों को पुरस्कार वितरण के लिए एंट्री दी गई थी. पुरस्कारों के लिए लास्ट एंट्री 17 फरवरी 2020 तक रखी गई थी. वैसे 67वें राष्ट्रीय पहले फिल्म पुरस्कारों की घोषणा पहले 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा था. फिर 22 मार्च 2021 को केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने पुरस्कारों का ऐलान किया था67th National Film Awards Will Be Given Today Know Which Films Are Included  In The List | 67th National Film Awards: आज दिए जाएंगे 67वें राष्ट्रीय  फिल्म पुरस्कार, जानिए कौन-कौन सी फिल्में

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

ईद पर जोधपुर में बवाल, सीएम अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में ईद में दो पक्ष आमने सामने, हुआ बवाल

News Times 7

इलाहाबाद- श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद में कृष्ण विराजमान पक्ष की ओर से विवादित जमीन का सर्वे कराए जाने की हुई मांग

News Times 7

डिग्री कॉलेज के बड़े बाबू का कच्छा-बनियान पहनकर सरकारी काम निपटाने की तस्वीरें खूब वायरल हो रही

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़