67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विजेताओं को सम्मानित किया. एक्ट्रेस कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी अपना अवार्ड लेने पहुंचे, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उपराष्ट्रपति के हाथों चौथी बार नेशनल फिल्म पुरस्कार लिया. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए दिया गया है. इसके साथ ही कंगना को तीन बार बेस्ट एक्ट्रेस और एक बार बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिल चुका है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बार नेशनल अवार्ड लेने का श्रेय एक्ट्रेस शबाना आजमी को है. उन्हें अब तक पांच बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
हिन्दी फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी भी बेस्ट एक्टर का आवर्ड लेने पहुंचे. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘भोंसले’ के लिए दिया गया है. हालांकि, इस बार मनोज बाजपेयी को यह अवार्ड साउथ एक्टर धनुष से साझा करना पड़ा.धनुष को उनकी फिल्म ‘असुरन’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है.
मनोज बाजपेयी को तीसरी बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इससे पहले फिल्म ‘सत्या’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और फिल्म ‘पिंजर’ के लिए विशेष ज्यूरी अवार्ड मिला था.