News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में लगातार 14 साल सात मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे

अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बनने जा रहे है जो लगातार 7 टी20 विश्व कप खेलेंगे, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में मैदान पर उतरते ही भारत की ओर से लगातार सात टी20 विश्व कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Aakash chopra tells who should open the innings with Rohit sharma from KL  Rahul and ishan kishan he also told Virat kohli batting position in T20  world cup 2021 - Latest Cricket
लगातार छह विश्व कप खेलने वाले धोनी को छोड़ देंगे पीछे
वर्ष 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के एकमात्र सदस्य रोहित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (6 विश्व कप) को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि धोनी इस बार भी टीम के साथ खिलाड़ी नहीं बल्कि मार्गदर्शक के रूप में रहेंगे।

6 मैच खेलते ही धोनी को पछाड़कर भारत की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जांएगे 
यही नहीं रोहित, धोनी (33) का सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। रोहित (28) इससे छह दूर हैं। धोनी ने सभी मैच कप्तान के रूप में खेले हैं। इसमें से माही ने 20 जीते और 11 हारे हैं। 673 रन बनाए हैं रोहित ने 39.58 और 127.22 की औसत से। इसमें छह अर्द्धशतक हैं। विराट के बाद सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं।What Rohit Sharma Said About Team Indias Win In Kanpur - रोहित शर्मा ने  बताया, अपनी किस कमजोरी को दूर करके उन्‍होंने कानपुर वनडे में जमाया शतक

Advertisement

ये भी खेल रहे सातवीं बार
रोहित के अलावा छह और क्रिकेटर भी सातवां विश्व कप खेल रहे हैं। इनमें बांग्लादेश के तीन सर्वाधिक (शाकिब, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह), वेस्टइंडीज (गेल, ब्रावो) के दो और पाकिस्तान (शोएब मलिक) का एक खिलाड़ी हैं।
10 छक्के और तोड़ देंगे युवराज का रिकॉर्ड
रोहित विश्व कप के 28 मैचों में 24 छक्के जड़ चके हैं। वह भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने के युवराज सिंह (33) के रिकॉर्ड से सिर्फ दस दूर हैं।

बनेंगे तीन हजारी
रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3000 रन पूरे करने से 136 रन दूर हैं। उन्होंने 111 मैचों में 32.54 और 138.96 की औसत से 2864 रन बनाए हैं। विश्व कप के दौरान वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। अभी कप्तान कोहली (3159) ऐसा कर पाए हैं। रोहित 100 या उससे अधिक टी20 खेलने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं।World Cup 2019 Rohit Sharma Surpass Sourav Gangulys records of most odi 100  to smash his 23rd century

93 गेंद चला है विश्व कप का सबसे छोटा मैच
श्रीलंका और नीदरलैंड़ के बीच 2014 में चटगाव में खेला गया था यह मैच
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के वैश्विक टूर्नामेंट का सबसे छोटा मैच सात साल पहले श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच बांग्लादेश में खेला गया था। मैच में सिर्फ 93 गेंद फेंकी गई थी।

Advertisement

30 गेंद में श्रीलंका ने दर्ज की थी सबसे तेज जीत
श्रीलंका ने 30 गेंद में सबसे तेज जीत का रिकॉर्ड बनाया था। श्रीलंका ने चटगाव में 2014 में नीदरलैंड्स को सुपर-10 के मुकाबले में 8.3 ओवर में 39 पर ढेर कर दिया। यह विश्व कप का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। उसके बाद पांच ओवर में एक विकेट पर 40 रन बना लिए।

39 रन पर ढेर हो गई थी नीदरलैंड्स की टीम
नीदरलैंड्स की ओर से सिर्फ टॉम कूपर (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। उसके दोनों ओपनरों सहित पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने तीन-तीन और लसित मलिंगा ने दो विकेट चटकाए थे।
20 सर्वाधिक विकेट अश्विन ने भारत की ओर से 15 मैचों में 16.70 की औसत से चटकाए हैं। इसमें एक बार चार विकेट भी शामिल हैं।
14 विकेट जडेजा ने 17 मैचों में  30.57 की औसत से लिए हैं।
136 रन जोड़े थे गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
32 सर्वाधिक शिकार (21 कैच, 11 स्टं) 33 मैचों में धोनी ने विकेट के पीछे किए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल (30, 12 कैच 18 स्टं) दूसरे नंबर पर हैं।

IPL 2019: टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की बड़ी उपलब्धि, पूरे किए 8 हजार रन
शाकिब तोड़ सकते हैं अफरीदी का रिकॉर्ड
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (39 विकेट, 34 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ने से आठ विकेट दूर हैं। शाकिब 26 मैचों में 18.84 की औसत से 32 विकेट चटका चुके हैं। वह मौजूदा विश्व कप में खेल रहे एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा विकेट लिए। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने 29 मैचों में 25.80 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

मैच के बाद बोले कप्तान Rohit Sharma, कही ये बात

पहली बार
1 .आईसीसी के एसोसिएट सदस्य यूएई और ओमान पहली बार मेजबानी करेंगे
2 .पापुआ न्यू गिनी और नामिबिया पहली बार खेलेंगे
3 .पहली बार सपुर-12 राउंड का उपयोग होगा। वर्ष 2007-2012 तक  दूसरे चरण      में .आठ टीमें पहुंचती थी तो इसे सुपर-8 और 2014 से इसे सुपर-10 कहा जाता        था।
4 .पहली बार डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक      टीम को पारी में डीआरएस के दो मौके मिलेंगे
5. 12 करोड़ विजेता और छह करोड़ रुपये उपविजेता को मिलेंगे
6 .42 करोड़ रुपये की कुल इनामी राशि बांटी जाएगी 16 टीमों में
7 . 03-03 करोड़ रुपये सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को मिलेंगे।ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा  बयान, कहा- इतिहास दोहराने के लिए कुछ भी करेंगे | 🏏 LatestLY हिन्दी

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा सांसद की खुली धमकी, कहां- याद रखना तृणमूल नेताओं को भी दिल्ली आना है

News Times 7

दिल्ली MCDचुनाव की बढी सरगर्मी,केजरीवाल ने जनता से किये10 बडे वादे

News Times 7

भाई ने13 साल की सौतेली बहन के साथ रिश्ते को किया तार- तार ,पहले किया रेप, गर्भवती हुई तो करा दिया गर्भपात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़