श्रीनगर के डल झील में देश के सबसे बड़े बैंक ने तैरता हुआ ATM लगाया है जो पयर्टको को लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है ,बैंक ने श्रीनगर के लोकल लोगों और पर्यटकों की सुविधा के डल झील में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम खोला है. इस फ्लोटिंग एटीएम का उद्घाटन SBI के चेयरमैन दिनेश खरे ने किया है. बता दें कि ये फ्लोटिंग ATM अब लोकल लोगों के अलावा सैलानियों की कैश की जरूरतों को पूरा करेगा. साथ ही अब यह उनके आकर्षण का भी केंद्र बन गया है. इसकी जानकारी SBI ने ट्वीट करके दी है.
जानें क्या कहा SBI ने?
SBI ने अपने ट्वीट में कहा कि बैंक स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए श्रीनगर के डल झील में एक हाउसबोट पर एक एटीएम खोला. इसका उद्घाटन एसबीआई के अध्यक्ष ने 16 अगस्त को किया था. लोकप्रिय डल झील में #FloatingATM एक लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करेगा.