News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

एक रिपोर्ट में खुलासा – फर्जी रिव्यू के जरिए घटिया सामान को नंबर-1 बनाने का चल रहा गोरखधंधा

दुकान के मुकाबले लोगों को ई-कॉमर्स साइट से सामान खरीदना आसान लग रहा है, लेकिन अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर फर्जी रिव्यू के जरिए घटिया सामान को नंबर-1 बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। इसका खुलासा एक नई रिपोर्ट में हुआ है। अमेजन पर प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट बेच रहीं फर्जी रिव्यूऑनलाइन शॉपिंग में किसी प्रोडक्ट की क्वॉलिटी के बारे में अंदाजा लगाने के लिए लोग उस प्रोडक्ट का रिव्यू देखते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रिव्यू अक्सर फर्जी होते हैं। अमेजन का एक फेक रिव्यू स्कैम सामने आया है, जिसके शिकार दो लाख से अधिक लोग हुए हैं।Researchers sheds light on the reasons behind the infiltration of fake  reviews on online marketplaces, and how consumers can spot them / Digital  Information Worldसेफ्टीडिटेक्टिव्स के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने यह रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कहा गया है कि अमेजन का रिव्यू सेक्शन लंबे समय से प्रोडक्ट्स के फर्जी रिव्यू और फीडबैक्स का शिकार होता रहा है। फर्जी रिव्यू के कारण प्रोडक्ट्स सर्च में ऊपर दिखते हैं, जिसके कारण अधिकतर लोग इन प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन वेंडर्स की ओर से रिव्यूअर्स को प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट भेजी जाती है, इसमें ऐसे प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं जिनपर वेंडर्स हाई रेटिंग यानी 5 स्टार रेटिंग चाहते हैं। इसके बाद रिव्यूअर्स प्रोडक्ट्स खरीदते और 5 स्टार रेटिंग देते हैं।Amazon and the problem of fake reviews - YouTube

रिव्यू देने के बाद रिव्यूअर वेंडर को मैसेज भेजता है जिसमें अमेजन प्रोफाइल का लिंक शामिल होता है जिसके बाद रिव्यूअर को खरीदे गए प्रोडक्ट के बदले रिफंड मिल जाता है और प्रोडक्ट भी वापस नहीं करना होता है।Amazon Fake Review Scam Busted Nearly 2 Lakhs Users Affected - सावधान:  संभलकर करें अमेजन से खरीदारी, फर्जी रिव्यू देकर घटिया सामान को बना देते हैं  'नंबर-1' - Amar Ujala Hindi News Liveइस स्कैम के तहत रिसर्चर को बिना पासवर्ड प्रोटेक्शन के 1.3 करोड़ रिकॉर्ड्स मिले हैं जिनमें अमेजन रिव्यू स्कैम का हिस्सा बने वेंडर्स के ईमेल एड्रेस से लेकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम नंबर भी शामिल हैं। इसके अलावा पेपल अकाउंट डीटेल्स और यूजर नेम के साथ करीब 75,000 अमेजन अकाउंट्स के लिंक भी मिले हैं।अमेज़ॉन पर खरीदारी से पहले क्या आप रिव्यू पढ़ते हैं - BBC News हिंदीआसान नहीं है फर्जी रिव्यू की पहचान
असली और फर्जी प्रोडक्ट रिव्यू की पहचान करना आसान नहीं है, क्योंकि ये रिव्यूअर दोनों तरह के प्रोडक्ट का रिव्यू देते हैं। फिल्टर लगाकर आप काफी हद तक फर्जी रिव्यू से बच सकते हैं, लेकिन पूरी तरह इससे बचना मुश्किल है।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ा झटका, सजा पर नहीं लगेगी रोक ,कोर्ट ने अर्जी की खारिज

News Times 7

ऑपरेशन स्नो लेपर्ड सेना ने दी चीन को मात

News Times 7

कोरोना मे बचत खाते पर ग्राहकों को अब ये बैंक देगा 6% सालाना ब्याज़ .

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़