कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर रेलवे ने 7 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया ,ये सभी ट्रेन एक तरफ से ही चलेगी यानी फिर से दूसरी बार फेरा नहीं लगाएगी। रेलवे की ओर से दी गई नई जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा और दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी और कटिहार के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है।
7 Summer Special trains (single side trips) to be run by Northern Railways to facilitate the passengers pic.twitter.com/1Vrj2P0D1r
— ANI (@ANI) April 26, 2021
Advertisement
वहीं इससे पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने रविवार को एक प्रस्तुतिकरण में बताया कि इस समय 70 प्रतिशत ट्रेन सेवाएं चालू हैं और रेलवे मांग के अनुसार अतिरिक्त रेलगाड़ियों का भी संचालन कर रहा है। इस समय रेलवे औसतन प्रतिदिन 1,514 ट्रेन और प्रतिदिन 5,387 उपनगरीय सेवाएं संचालित कर रहा है। रेलवे ने 28 विशेष ट्रेन भी चलाई हैं और वह 984 यात्री सेवाएं संचालित कर रहा है।शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद ट्रेन संचालन जारी रहेगा। हम मांग के अनुसार सेवाएं बढ़ा रहे हैं। 330 अतिरिक्त ट्रेन के 674 फेरे में से मध्य रेलवे 143 ट्रेन (377 यात्राएं), पश्चिम रेलवे 154 ट्रेन (212 यात्राएं), उत्तर रेलवे 27 ट्रेन (27 यात्राएं), पूर्व मध्य रेलवे दो ट्रेन (चार यात्राएं), उत्तर पूर्व रेलवे नौ ट्रेन (14 यात्राएं), उत्तर मध्य रेलवे एक ट्रेन (10 यात्राएं) और दक्षिण पश्चिम रेलवे तीन ट्रेन (30 यात्राएं) संचालित कर रहा है। इन 330 अतिरिक्त ट्रेन में से 101 मुंबई क्षेत्र और 21 दिल्ली क्षेत्र से चलाई जा रही हैं।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com