News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

पटना जिले में रिवॉल्वर व पिस्टल लेने वालों की संख्या में इजाफा, चुनाव को लेकर होगा आर्म्स सत्यापन

आर्म्स सत्यापन

सांकेतिक फोटो

पटना : जिले में रिवॉल्वर व पिस्टल का लाइसेंस लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना जिले में शस्त्रों के डाटा अपडेट करने के बाद ये बातें सामने आयी हैं. जिले में अभी 12 हजार वैध लाइसेंस हैं. इनमें हाल के कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा लाइसेंस रिवॉल्वर व पिस्टल के लिये गये हैं. जबकि एक नाली और दो नाली बंदूक या राइफल के लाइसेंस के लिए काफी कम लोगों ने इच्छा जतायी है. कई लोगों ने बंदूक व राइफल को वापस तक कर दिया है.

Advertisement

पिछले चार-पांच वर्षों में अधिकांश लोगों ने रिवॉल्वर व पिस्टल का ही लाइसेंस लिया

जानकारी के अनुसार, पिछले चार-पांच वर्षों में अधिकांश लोगों ने रिवॉल्वर व पिस्टल का ही लाइसेंस लिया. जबकि इसके पूर्व जिले में एक नाली और दो नाली बंदूक या राइफल ही लोग लेते थे. खास कर ग्रामीण इलाकों में बंदूक को पसंद किया जाता था, क्योंकि उसकी मारक क्षमता दूर तक होती थी. लेकिन शहरों में भी अब लोगों में आर्म्स का लाइसेंस लेने की इच्छा कुछ वर्षों में बढ़ी और उन लोगों ने रिवॉल्वर या पिस्टल के लिए लाइसेंस इश्यू कराया. बताया जाता है कि जिले में अभी पांच हजार से अधिक पिस्टल व रिवॉल्वर के लाइसेंस है. जबकि एक नाली बंदूक, दो नाली बंदूक व राइफल का लाइसेंस कई वर्षों पूर्व ही लिया गया था.

Advertisement

Related posts

भगत सिंह के शहादत दिवस पर आप नेता जनार्दन सिंह ने कहा की दमनकारी सरकार को अब उखाड़ फेंकने की जरूरत है

News Times 7

DDC चुनाव मे गुपकार ने किया भाजपा को आउट, 101 सिटो पर विजयी ,BJPको 74 सीटें

News Times 7

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया विजय यात्रा से चुनावी शंखनाद,जोश में दिखे सपाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़